व्यक्तिगत शक्तिशाली प्रार्थना
आज का दिन और मैं

प्रभु को नमन ;
आज मै पूर्ण स्वस्थ हूँ ;
आज मै सब कुछ कर सकता हूँ ;
आज परम पिता परमेश्वर हमारे साथ हैं ;
आज का यह दिन हमारे लिए अत्यंत शुभ हैं ;
आज मै ईश्वरीय दिव्य संजीवनी, प्राणशक्ति से पूर्ण हूँ ;
आज मै शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण संतुष्ट हूँ ;
आज मै भारी से भारी क्षति ,उपहास ,अपमान आदि के लिए क्षमा ही करूँगा ;
आज मैंने अपने विचारों से नफरत , कुंठा, डर और विद्रोह को दूर कर दिया है ;
आज मैं शारीरिक एवम मानसिक रूप से अपने नित्य दैनिक कार्यों के लिए पूर्ण तैयार हूँ ;
आज मैंने अपना मन क्रोध ,अहंकार, द्धेष ,निराशा ,चिंता, डर और अपराधबोध से मुक्त कर लिया है ;
आज मैं अपने सभी मिलने वालों से सहयोगात्मक ,आदर एवं संयमपूर्ण ,कुशल व्यवहार ही करूँगा ;
आज मैं परम पिता परमेश्वर द्वारा प्रदत्त अन्नंत शक्तियों एवं सामर्थ्यों का स्वामी हूँ ;
आज मैं अपने किसी भी जानकर की चुंगली , आलोचना , बुराई एवं अपमान नहीं करूंगा ;
आज मैं श्राप ,गाली , ईर्षा , द्धेष , क्षति, नुकसान और कष्ट देने वालों को आशीर्वाद दूंगा ;
आज मैं संसार का सबसे सक्रिय , क्रियाशील , निपुण और धैर्यवान व्यक्ति हूँ;
आज मैं किसी भी व्यक्ति से कोई बदला नहीं लूंगा ;
आज मैं पूर्णतः शान्त और संयमित हूँ;
आज मैं अपना भाग्य निर्माता हूँ ;
आज मैं बहुत प्रसन्न हूँ ;
ईश्वर को धन्यवाद ;
⍏⍏⍏
प्रभु
Comments
Post a Comment