कोरोना
कोरोना
कोरोना एक महामारी है ,बहुत बड़ी बीमारी है
नहीं लोगों को प्यारी है , अपने आप में न्यारी है।
जान सभी को प्यारी है , नहीं लोगों से यारी है
सभी लोगों में हैरानी है , पूरी दुनिया इससे हरी है।
रात का सन्नाटा , अब दिन में दिखने लगा है
अनजान खतरे का भय ,सबको लगने लगा है।
प्यार ,मानवता और अपनापन , जाने लगा है
अपनों से भी गले मिलने से ,डर लगने लगा है।
इच्छा थी , ब्रह्माण्ड को जीतने की
चाँद पर, भवन और बस्तियाँ बनाने की।
हवा को रोकने, कुदरत पर राज करने की
बेवस हैं आज सब , इस कुदरत के पावर की ।
बन्द हैं मंदिर,मस्जिद,चर्च और गुरुद्धारे भी
चुप और शांत हैं, घन्टे ,शंख और अजान भी।
लगता है धीरे - धीरे ,आने वाली है कयामत भी
डरे, सहमें और लगातार बीमार हो रहे लोग भी।
तोपें चुप , रॉकेट शांत , मिसाइलें सन्न हैं
परमाणु बम बेदम हैं , सेनाएं शांत हैं।
परेशान वैज्ञानिक हैं, पूरी दुनिया सहमी है
पाबन्दियाँ है सांसों पर , छींकना गुनाह है।
स्कूल कालेज बंद हैं , दफ्तरों में ताले हैं
रोजगार, रेल , बस , सभी यातायात बंद हैं।
मजदूर सड़क पर ,रोटी वाले हाथ सुन्न हैं
बच्चे भूखे , माँऐ परेशान , पिता अवाक है।
कर लेगा घर में , जो अपने को बंद
दो मीटर की दूरी ,बनाएगा जो लोगों के संग।
कर लेगा अपने नांक , और मुँह को जो बंद
बना रहेगा वह ही , सदा अपने प्यारों के संग।
लॉकडाउन ने कोरोना का प्रसार, कुछ तो घटाया है
लॉकडाउन ने सारे रोजगार को,पूरा बन्द कराया है।
लॉकडाउन ने मजदूरों का जीवन नर्कमय बनाया है
लॉकडाउन ने पूरे संसार की अर्थव्यस्था को डुबाया है।
गुजर जाएगा, ये कठिन , मुश्किल वक्त भी
इतिहास बन जाऐगा , आज का यह वक्त भी।
देखा था लोगों ने, कभी बेवसी का वह मंजर भी
झेल रहे हैं आज ,कुदरत का यह कठिन कहर भी।
आइए सब मिल कर , बढ़ाएं लोगों का हौसला
बाधाएँ उम्मीदें लोगों में , जीने का भी हौंसला।
सोने ना पाए कोई भी , भूंखे पेट मजबूर मजदूर
बढ़ाएं हाथ सब मिल कर , उठाएँ गिरते गरीब को।
सब मिल कर, कोरोना को हराएँगे
साथ रह कर लोगों को , हाथ बटाएंगे।
मजदूर और बीमार , सभी जन को बचाएंगे
कमजोर,मजलूम और भूँखों को खिलाएंगे।
सब मिल कर कोरोना को दूर भगाएंगे
दूर - दूर रह कर भी , जीवन बिताएंगे।
नहीं किसी से, हाथ भूल कर भी मिलाएंगे
किसी के घर मिलने ,बिल्कुल नहीं जाएँगे।
अपना भारत देश ,बहुत ही प्यारा है
पूरे संसार में , अदभुत निराला है।
जीवन सबका , हम सब को बचाना है
देश से कोरोना को , बहुत जल्द हटाना है।
सर्वशक्तिमान पिता ईश्वर, परम दयालू हैं
अपनी प्रजा पर वह , बहुत ही कृपालू हैं ।
घर पर रह कर मन , प्रभु में ही लगाना है
हमें प्रार्थना और स्तुति में, समय बिताना है।
Comments
Post a Comment